Press "Enter" to skip to content

बिहार में बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान ने किसानों की बढ़ाई मुश्किलें, जानें कैसे…?

पटना: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड और गिरते तापमान ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में पाला पड़ने से दलहन,तेलहन औऱ आलू की फसल खराब हो रही है. लिहाजा किसान मौसम के प्रभाव से आलू की फसल को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. मौसम की बेरुख़ी के कारण किसान चौतरफा मार झेल रहे हैं।

Bihar News: कटिहार में दिख रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, किसान को सताने  लगा फसल बर्बाद होने का डर - Effect of michaung cyclone Toofan in Katihar  fear of crop loss

तापमान में गिरावट के साथ ओस की बूंदे औऱ पड़ रहे पाला के बाद बगहा के तमाम इलाके में दलहन औऱ तेलहन के साथ साथ आलू की फसल के लिए अच्छा संकेत नहीं है. खेतों में सुबह शाम पाला जमा देख किसानों के सर्दियों में भी पसीने छूट रहे हैं. हालांकि चम्पारण में खेती अच्छी हुई है. हर किसान क़रीब क़रीब 2 से 4 एकड़ में दलहन, तेलहन के साथ साथ आलू की खेती किये हुए हैं. पारे का यही उतार-चढ़ाव आलू की फसल के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो रहा है।

इन फसलों के लिए वरदान है कोहरा, घना कुहासा देख किसानों की लगी लॉटरी, जमकर  होगी कमाई! - Agriculture expert claims fog is boon for these crops farmers  earns huge profit kuhasa

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि खेतों में पाला जमने से आलू की पैदावार प्रभावित होती है. दिन में धूप निकलने से आलू की फसल की आल मुरझा जाती है और आलू का साइज बढ़ने से रुक जाता है जिससे उसकी गुणवत्ता कमजोर पड़ जाती है. किसानों को चिंता सता रही है कि आलू की फसल का बचाव कैसे किया जाए. उनकी फसलें बरबाद होने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होता दिख रहा है. लागत के मुताबिक पैदावार नहीं होने को लेकर किसान चिंतित हैं. आगामी दिनों अगर तापमान में सुधार नहीं हुआ तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

किसानों का कहना है कि महज़ कुछ दिनों बाद आलू खुदाई के लिए लगभग तैयार है. इस समय खेतों में पाला पड़ना अच्छा संकेत नहीं है. मौसम में सुधार नहीं हुआ तो आलू की फसल को भारी नुकसान होने के आसार हैं. लिहाजा किसान अब पाला पड़ने के कारण बर्बाद हो रहे फसलों को लेकर सरकार औऱ कृषि विभाग से जहां एक ओर उचित कार्रवाई की बात कर रहे हैं. वहीं, मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है.  इधर मौसम विभाग ने भी 21 से 23 जनवरी तक पारा में गिरावट के साथ सर्दी का सितम ज़ारी रहने काअनुमान लगाया है.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *