अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन मुजफ्फरपुर जिले में दीप जलाने के लिए 20 लाख से अधिक मिट्टी के दीये तैयार किये गये हैं। घर, प्रतिष्ठान, मठ एवं मंदिरों में 15 लाख से अधिक दीप जलाने की तैयारी है। जिले के डेढ़ सौ से अधिक शिल्पकारों ने इस खास तिथि को लेकर मिट्टी का दीया भरपूर संख्या में उपलब्ध कराया है। 80 से सौ रुपए सैकड़ा सामान्य दीया उपलब्ध है। डिजाइनर दीया दो सौ से सात सौ रुपए सैकड़ा मिल रहा है।
आमगोला पड़ाव पोखर के शिल्पकार ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीपावली से दोगुने दीये की मांग है। पहले का स्टॉक समाप्त होने के बाद गांव के शिल्पकारों से दीया की आपूर्ति कराई जा रही है। दीपावली में दीया दस लाख भी नहीं बिक पती है। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 15 से 20 लाख दीये की मांग है।
शिल्पकार ने बताया कि दीपावली में जो दीया 60 रुपए सैकड़ा बिकी थी, आज 80 रुपए में भी मांग पूरी करना मुश्किल हो रहा है। साहू रोड मूर्ति गली के शिल्पकार गणेश पंडित ने बताया कि ठंड बढ़ने से दीये को पकाने में लकड़ी का खर्च काफी पड़ रहा है। 20 रुपए सैकड़ा दीया की मूल्य बढ़ गया है। रंगीन डिजाइनर दीये की भी खूब मांग हो रही है। वह दो सौ से सात सौ रुपए सैकड़ा बिक रही है।
Be First to Comment