पांच सौ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम अपने घर अयोध्या में विराजमान हो रहें हैं, इसी अवसर पर श्री राम जानकी बड़ी मठ नरियार, पानापुर मोतीपुर में 21 से 22 जनवरी तक राम महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्त सपरिवार सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर श्री राम जानकी बड़ी मठ नरियार के महंत सह नरियार के पैक्स अध्यक्ष महंत प्रेम शंकर दास के नेतृत्व में सैकड़ों राम भक्तों ने मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर नरियार पानापुर पंचायत के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की एवं सभी परिवार को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। पुरा नरियार पानापुर पंचायत आज राम भक्ति में लीन हो गया।
वहीं महंत अविनाश कुमार ने सभी लोगों से अपने अपने घर और आस पास साफ सफाई रखने की बात कही और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धूमधाम से दिपावली मनाने का आग्रह किया। सभी समाज के लोगों को मुस्लिम भाइयों को भी श्री राम जानकी बड़ी मठ नरियार पर आयोजित राम महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।
इस यात्रा में विशेष रूप से ललन शाही, वरुण पटेल, महिन्द्र मांझी, अनिरुद्ध राय, कृष्ण कुमार शाही, त्रिपुरारी शरण शाही, केशव कुमार, लोकेश कुमार, गगनदेव साह के साथ सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए।
Be First to Comment