देश भर में आज हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा हैं। वहीं मुजफ्फरपुर शहर में तरह-तरह के तिलकुट, लाई, गुड़, चूड़ा, से पूरा बाजार सज-धज कर तैयार हैं। तिलकुट की सोंधी-सोंधी खुशबू लोगों को अपनी ओर खिंचने भी लगी हैं। जिसे लेकर बाजार में रौनक बनी रही। इस बीच शहर के गोला रोड, सरैयागंज एवं कल्याणी के अलावा विभिन्न जगहों पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ती रही। कई दुकानों में तिलकुट बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है।
पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। इस दिन चूड़ा-दही के साथ तिलकुट खाना लोग खूब पसंद करते हैं।वहीं बाज़ारों में 300 रुपए से लेकर 600 रुपए तक के विभिन्न प्रकार की तिलकुट की हुई बिक्री। सर्दी को लेकर गुड़ वाले तिलकुट की मांग अधिक है। दुकानों में तिलकुट के अलावा पैकेट में ब्रांडेड कंपनियों के तिलकूट भी उपलब्ध हैं।
Be First to Comment