Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: गाय के गोबर से बने 21 हजार दीपक भेजे जाएंगे अयोध्या, जगमग होगी राम नगरी

मुजफ्फरपुर: 22 जनवरी का दिन हर किसी के लिए यादगार रहने वाला है। दुनियाभर के लिए ये दिन ऐतिहासिक रहेगा।  22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे है। पूरे देश में इस दिन दिवाली की तरह मनाया जाएगा। दूर-दूर से लोग अयोध्या में दर्शन के लिए पहुंचने वाले है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को घर- घर दीप जलाने की अपील की है।

Ram Mandir 21 thousand lamps made of cow dung will be sent from Muzaffarpur  to Ayodhya women busy preparing them | Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर से अयोध्या  भेजे जाएंगे गाय के गोबर से बने

इसको लेकर मुजफ्फरपुर में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है और जिले के सकरा प्रखंड के विशनपुर बघनगरी में गाय के गोबर से दीये बनाए जा रहे है. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाली दीपावली पर मुजफ्फरपुर में बन रहे गाय के गोबर से तैयार दीये जलाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि गोबर से बने 21 हजार दीये अयोध्या भेजे जाएंगे. इसको लेकर दिन रात करीब एक दर्जन महिलाएं दीये बनाने में जुटी है।

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के विशनपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबिता कुमारी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक महिलाएं गाय के गोबर से दीये बनाने में जुटी हुई है. वहीं मुखिया ने बताया कि सकरा प्रखंड के सभी 27 पंचायत भवन पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को गाय के गोबर से बने 5-5 दीप जलाए जाएंगे.

 

आपको बता दें कि इसी पंचायत के बने गाय के गोबर के बने दीये दीपावली के समय भी अयोध्या में दीपावली मनाने के लिए हजारों दिए भेजे गए थे और इस बार भी 22 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में जो दीपावली मनाई जाएगी. उसके लिए निशुल्क 21000 गाय के गोबर से बने दीये भेजे जा रहे हैं.

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *