बिहार: ठंड और बदलते मौसम की मार विमान सेवाओं पर जारी है। शुक्रवार को पटना के छह विमान कैंसिल हो गए, जबकि 11 जोड़ी विमानों की आवाजाही देर से हुई। विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी हुई। उनकी परेशानी को कम करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन व्यस्त दिखा। एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए अलग से कुर्सियां लगाई गई हैं ताकि पटना से बाहर से आए यात्रियों को बैठने और आराम करने की सुविधा मिल सके।
फ्लाइट कैंसल होने या देरी होने से यात्रियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए एयर पोर्ट परिसर में टेंट का निर्माण कराया गया है। इन टेंट में कुर्सियां और अन्य नागरिक सुविधाएं दी जा रही हैं। पीने के पानी से लेकर शौचालय का प्रबंध किया गया है। फ्लाइट पकड़ने आए यात्रियों के साथ उनके परिजन भी छोड़ने आते है। उनके ठहरने के लिए भी मैनेजमेंट ने व्यवस्था की है। अभी तक यात्रियों और उनके परिजनों के खुले में बैठकर इंतजार करना पड़ा था।
Be First to Comment