पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू का अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी में हलचल तेज हो गई है। बिहार बीजेपी ने शनिवार को पटना में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वैसे तो इस बैठक की तारीख कुछ दिनों पहले ही तय हो गई थी। मगर जेडीयू नेतृत्व में हुए बदलाव के बाद इस बैठक के आयोजन से सियासी गलियारों में चर्चा तेज है। बीजेपी नेताओं की इस बैठक में आगामी चुनाव के अलावा अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे बिहार में अभियान चलाने पर भी चर्चा की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में शनिवार को प्रदेश नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पार्टी के अभियान की रणनीति पर चर्चा की गई। अयोध्या में राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके बाद दो महीने तक बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों से पार्टी लोगों को अयोध्या ले जाएगी और राम मंदिर के दर्शन कराएगी।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से नए साल में लवकुश रथयात्रा भी निकालने वाली है। इसकी शुरुआत 2 जनवरी को पटना से होगी। इसके जरिए बीजेपी लवकुश वोटबैंक को साधने की कोशिश करेगी। इसका नारा सबके सिया, सबके राम रखा गया है। जेडीयू के वोटबैंक में सेंधमारी के लिए बीजेपी ने यह प्लान बनाया है।
Be First to Comment