Press "Enter" to skip to content

जेडीयू में मची हलचल के बीच कांग्रेस ने बिहार से मांग ली इतनी सीटें….

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। नीतीश की नाराजगी से बिहार की सत्ता कांपने लगी हैं। उधर कांग्रेस का पूरा फोकस 2024 पर जमा हुआ है. जेडीयू में मची हलचल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की। इस मीटिंग में सीट शेयरिंग सहित आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने लोकसभा की 10 सीटों पर अपना अधिकार जताया है।

Bihar politics Congress 10 seats for Lok Sabha Election 2024 in INDI  Alliance Nitish Kumar Lalu Yadav | Lok Sabha Election 2024: बिहार में  सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने चला बड़ा

जानकारी के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि इंडी गठबंधन में 10 सीटों की मांग की जाए. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहले भी हमारी एक बैठक होनी थी, लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाई. अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने हमें समय दिया. इस बैठक में तय हुआ कि हमें गठबंधन में चुनाव लड़ना है. हमने अपनी ओर केंद्रीय नेतृत्व के सामने सीटों की संख्या रख दी है. अब इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर इस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर सभी पार्टियों का लचीला रुख अपनाना होगा तभी गठबंधन बना रहेगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *