Press "Enter" to skip to content

IPS कुमार आशीष समेत चार पुलिस अफसरों को सम्मा’नित करेगा गृह मंत्रालय

 

PATNA : बिहार के आईपीएस अधिकारी कुमार आशीष समेत पुलिस के चार पुलिस अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किये जाएंगे. इन सभी अधिकारियों को पुलिस सेवा में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान इन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्रदान किया जाएगा. इसकी घो’षणा बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से कर दी गई है.

इन्हें मिलेगा सम्मान

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक सम्मान के लिए जिन 4 पुलिस अफसरों का चयन हुआ है उनमें बिहार पुलिस के तेज तर्रार IPS अधिकारी कुमार आशीष के अलावा निग’रानी अन्वे’षण ब्यूरो में पदस्थापित इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार और बेगूसराय पुलिस ब’ल में तैनात सब इंस्पेक्टर विवेक भारती शामिल हैं.

2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं आशीष

2012 बैच के IPS अधिकारी कुमार आशीष वर्तमान में किशनगंज के एसपी हैं. कई आप’राधिक मामलों की जां’च उन्होंने सही तरीके से की है साथ ही कई दुर्दां’त अपरा’धियों को भी सला’खों के पीछे भेजा है. 1994 बैच के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय और संजीव कुमार की पोस्टिंग वर्तमान में पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में हैं. अब तक इन दोनों की टीम कई घू’सखोर सरकारी कर्मचारियों को रं’गे हाथों पकड़ चुकी है.

केस को सुलझाने का मिला ईनाम

इसी तरह बेगूसराय में पो’स्टेड 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर विवेक भारती का परफॉर्मेंस अब तक काफी बढ़िया रहा है जिसका इनाम उनको मिल रहा है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार के अनुसार केस की जां’च में बढ़िया इन्वे’स्टिगेशन के कारण ही इन सभी के नामों का सलेक्शन किया गया है और अब इनको 15 अगस्त के मौके पर सम्मान मिलेगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *