Press "Enter" to skip to content

बिहार में कोरोना: पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की हुई पहचान

पटना: राजधानी में लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान हुई है। एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है, जबकि दूसरा संक्रमित असम की यात्रा करके लौटा है। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक मरीज के सैंपल की जांच आइजीआइएमएस में और दूसरे के सैंपल की जांच इएसआइसी अस्पताल, बिहटा में की गयी है। बुधवार को राज्य भर में 2600 सैंपलों की जांच की गयी है।

Covid 19 Update: दिख रहे हैं लक्षण तो कराएं जांच, दिल्ली में शुरू हो गया  RT-PCR टेस्ट, कोरोना वायरस का विकराल रूप - Covid 19 new subvariant jn 1  delhi government rt

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पहला मरीज 29 साल का है, जो गर्दनीबाग का रहने वाला है। उसमें सर्दी-खांसी के लक्षण पाये जाने के बाद उसने अपना सैंपल गर्दनीबाग अस्पताल में दिया था। जांच के बाद उसमें कोरोना वायरस पाया गया है। फिलहाल उसके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच करायी जा रही है।

जबकि दूसरा मरीज बांका का मूल निवासी है और वह पटना में रहता है फिलहाल असम की यात्रा करके लौटा है।  यह मरीज अपने साइनस का ऑपरेशन कराने इएसआइसी अस्पताल, बिहटा गया था, जहां उसकी जांच करायी गयी, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही पता चलेगा कि दोनों में कोरोना का कौन सब वैरिएंट है।

उधर, दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सभी जिलों में कोरोना आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश दिया गया है। सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाएं, उपकरण, ऑक्सीजन सिलिंडर, निवोलाइजर और पीएसए प्लांट को एक्टिव रखने को कहा गया है। सभी जिलों व मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल कोरोना को लेकर किसी प्रकार घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *