पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन की मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में चौथी बैठक हुई। इस बैठक के बाद बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीजेपी के कई बड़े नेता इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर तंज कस रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह फोटो सेशन की चौथी बैठक थी, अच्छा-अच्छा फोटो सेशन हुआ। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर भी गिरिराज सिंह ने हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं रहे, बायकॉट करके निकल गए। अब क्या होगा उस इंडिया गठबंधन का? गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि गठबंधन टोटल फेल है, बस खाओ, पियो, फोटो घिचाओ जाओ। लालू यादव ने तो पहले ही कहा है कि हम लोग सरकार को उखाड़ फेकेंगे, हम लोग मजबूत हो रहे हैं। इसका जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उनको तो पूछा नहीं गया, वो तो निकल गए।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये क्या मजाक है कि प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति इनके साथ इस ढंग से मिमिक्री की जाए? ये मजाक है क्या? संसदीय व्यवस्था कहीं ऐसी होती है? मजाक समझ लिया है?
Be First to Comment