Press "Enter" to skip to content

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024: आधे घंटा पहले बंद हो जाएगी एंट्री, जानें अन्य नियम

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में परीक्षार्थियों को आधे घंटा पहले एंट्री दिलाया जायेगा। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 15 से 23 फरवरी व इंटर की परीक्षा एक से 12 फरवरी 2024 तक चलेगा। ऐसे में फर्स्ट शिफ्ट के स्टूडेंट को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर एंट्री  कर लेना होगा।

Bihar Board issued important notice for Inter's annual exam 2024, know what  is special । बिहार बोर्ड ने इंटर के एनुअल एग्जाम 2024 के लिए जारी की जरूरी  नोटिस, जानें क्या है

दरअसल, मैट्रिक की पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। ऐसे में परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा। जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक एग्जाम हॉल में एंट्री करना होगा। इससे लेट होने पर सेंटर में एंट्री की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है। दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी।

BSEB Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी, जानें  कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं | BSEB bihar board 10th 12th exam 2024  Date sheet out check

वहीं, वैसे परीक्षार्थी जिनके एडमिट कार्ड में फोटो की गलती हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है। जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें। इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होग। मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा।

आपको बताते चलें कि, 18 से 20 जनवरी तक होगी प्रैक्टिकल परीक्षा गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय एवं व्यावसायिक ऐच्छिक विषय सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीज ट्रेड की प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *