MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : अमर शही’द खुदीराम बोस का 112 वां शहा’दत दिवस के अवसर पर स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शही’द खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर उनको नम’न किया गया।
उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा,सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आ’पदा अतुल कुमार वर्मा, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों द्वारा भी उनके प्रतिमा पर माल्या’र्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अमर शहीद खुदीराम बोस की शहा’दत को कभी भु’लाया नहीं जा सकता। उनकी शहा’दत ने हिंदुस्तानियों में आजादी की जो लल’क पैदा की उससे स्वाधीनता आंदोलन को नया ब’ल मिला। उन्होंने कहा कि शौ’र्य और ब’लिदान के प्रतीकअमर शहीद खुदीराम बोस की गिनती देश के अमर नायकों में होती है।
इसके पूर्व आज केंद्रीय कार में प्रातः 04 बजे फांसी स्थल पर शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया। का’रा अधीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा फां’सी स्थल पर उनको नम’न किया गया साथ ही सेंट्रल गुमटी पर स्थापित प्रतिमा पर, माल्यार्पण कर एवं केंद्रीय का’रा स्थित खुदीराम पार्क में स्थापित मूर्ति पर माल्या’र्पण करते हुए अमर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौ’न रखा गया।
Be First to Comment