पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली है। मीटिंग से पहले इस पर सियासत शुरू हो गई है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कहा है कि इस मीटिंग से बिहार के लिए कोई उम्मीद नहीं है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में कई बैठक हुईं लेकिन बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया।
आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि अमित शाह की अध्यक्षता में जो बैठक होने वाली है उसमें बिहार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। लेकिन बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की कई बैठकें हुईं लेकिन बिहार के लिए अभी तक कुछ नहीं किया गया। केंद्र से वादे तो किए गए लेकिन बिहार का विकास जिस स्तर पर होना चाहिए उस पर कभी केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में सामाजिक सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। इसके मुताबिक राज्य की करीब 70 फसदी आबादी की दैनिक आमदनी 60 रुपये से नीचे की है। लेकिन केंद्र सरकार ने उनके लिए अब तक कुछ नहीं किया। पूर्व कृषि मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन चलाने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। उसमें सरकारी खजाने से डेढ़ लाख करोड़ खर्च होंगे। लेकिन बिहार में लंबे समय से कोसी डैम की मांग की जा रही है। आज तक इस पर कभी चर्चा नहीं की गई है। इसलिए मेरा मानना है कि इस बैठक से हम विशेष उम्मीद नहीं किया जाना चाहिए।
बताते चलें कि आठ साल बाद बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस मीटिंग में बिहार के आलावे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड के सीएम या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Be First to Comment