Press "Enter" to skip to content

आरसीपी सिंह ला दावा; कहा- 2025 से पहले होगा बिहार विधानसभा का चुनाव

पटना: बीजेपी में शामिल हुए आरसीपी सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव 2025 में नहीं होगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बुरी तरह हारेंगे और फिर इनका जो गठबंधन है, वह खत्म हो जाएगा। आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हारने के बाद ये लोग जल्द ही चुनाव करवाएंगे और फिर बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ सरकार बनाएगी। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद अब 2024 का लोकसभा चुनाव क्लियर हो चुका है कि फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का Live Update - India  TV Hindi

आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू पर भी हमला बोला। बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार दिमागी रूप से बीमार चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार पहले सरकार चला रहे थे, अब वह उस तरह से सरकार नहीं चला रहे हैं। सदन में महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा बोलना, सदन में दलित नेता और पूर्व मुख्यमंत्री को अपमानित करना यह उनके टूटने का लक्षण है। आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि जेडीयू पूरी तरह टूट चुकी है। जब जहाज डूब जाता है तो वह कबाड़ी में चला जाता है और कबाड़ी की नीलामी होती है उसी तरह जेडीयू अब कबाड़ी बन चुकी है।

RCP Singh now on road after CM Nitish Kumar leaves him in bihar JDU  spokesperson statement - CM नीतीश कुमार की कृपा हटते ही सड़क पर आ आ गए आरसीपी  सिंह: JDU

क्षेत्रीय पार्टियों को मौका नहीं दिए जाने के जेडीयू के बयान पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं। उन्होंने कहा कि जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूती में है वहां तो ठीक है, लेकिन जब बात राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कर रहे हैं तो बताएं कि कहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूती में है? छत्तीसगढ़ में कोई भी क्षेत्रीय पार्टी मजबूती में नहीं है। मध्य प्रदेश में भी क्षेत्रीय पार्टी नहीं है, जेडीयू वहां से चुनाव लड़ी तो जमानत भी नहीं बचा सकी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *