Press "Enter" to skip to content

बिहार में मिचौंग तूफान का असर, पटना समेत कई जिलों में बारिश से ठंड में आएगी तेजी

पटना: बिहार में मौसम में हुए बदलाव के बाद पटना समेत कई जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्यभर के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पूर्व जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम बदलने से राज्यभर में तापमान में भी गिरावट आई है। बारिश के साथ ही लोगों को ठंड का भी सितम झेलना पड़ रहा है।

Cyclone winds increased cold in many districts including Patna - मौसम का  मिजाज: चक्रवाती हवा के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड, बिहार न्यूज

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिले के अधिकतर हिस्से में बूंदाबांदी की आशंका है। साथ ही अन्य पटना समेत अन्य सभी जिलों में भी एक-दो जगहों पर बारिश होती रहेगी। राजधानी पटना में सुबह से बादलों की आवाजाही देखी गई, दोपहर होते-होते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।

Bihar Weather Update 07 November 2022: Meteorological Department Patna  Prediction Regarding The Cold In Bihar After Five Days | Bihar Weather  Update: प्रदेश में 15.2 डिग्री तक पहुंचा तापमान, बिहार में ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, राज्यभर में बुधवार को भी कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। बीते 24 घंटे के भीतर गया जिले के फतेहपुर में सर्वाधिक 8 मिलीमीटर पानी गिरा। इसके अलावा औरंगाबाद जिले में नबीनगर और बरौन में 6.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, नवादा, कटिहार, गया, कैमूर, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, बांका, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।

Bihar Weather AQI Today 30 November IMD rain alert air quality index Patna  Begusarai Bhagalpur Muzaffarpur pollution - Bihar Weather AQI: दक्षिण बिहार  में बारिश के आसार, पटना सबसे प्रदूषित; 7 शहरों

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मिचौंग तूफान से उठे चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से बारिश का दौर आया है। अगले 24 घंटे में बिहार से बादलों की आवाजाही खत्म हो जाएगी। शुक्रवार से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *