Press "Enter" to skip to content

बिहार में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का प्रोमोशन, सरकार ने जारी की लिस्ट

बिहार सरकार के तरफ से बड़े पैमाने पर अधिकारियों का प्रोमोशन दिया गया है। बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक वरीय पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक को भी अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है। नुरूल हक वर्तमान में बिहारशरीफ के एसडीपीओ हैं।

मुख्यमंत्री जी, सरदार पटेल भवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा – Rashtriya Khabar

इसके आलावा गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक़ कृष्ण कुमार सिंह, आलोक रंजन, कुमार इंद्र प्रकाश और पंकज कुमार को भी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ये सभी लोग वर्तमान में डीएसपी के पोस्ट पर कार्यरत थे अब नीतीश सरकार के तरफ से इन लोगों को  प्रमोशन दिया गया है। इसके बाद से अब ये लोग बतौर एसपी अपनी सेवा देंगे।

Nitish Kumar | Lok Sabha polls: I want distribution of seats to be finalised soon, says Nitish Kumar - Telegraph India

इसके साथ ही गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना के मुताबिक़ राजन सिन्हा जिन्हें 19 अक्टूबर 2023 को स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रोन्नति दी गई थी, अब उसमें सुधार किया गया है। उन्हें डिमोट कर अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया। इस संबंध में गृह विभाग ने अपने आदेश में संशोधन किया है। अब राजन सिन्हा एएसपी के रूप में काम करेंगे। हालांकि स्टाफ ऑफिसर के रूप में मिले वेतन की राशि की वसूली नहीं होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *