मुजफ्फरपुर जिले के धीरनपट्टी प्रांगण में नॉर्थ पॉइंट चिल्ड्रन स्कूल द्वारा आज शुक्रवार 1 दिसंबर को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति बच्चों में काफी उत्साह दिखा। जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी मृत्युंजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस दौरान फ्लैट रेस 100 मीटर, रोप स्किपिंग, लेमन और स्पून रेस, रिले रेस, हर्डल रेस व अन्य प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। विधालय के प्रचार्या ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्रों में सौ मीटर फ्लैट रेस में पहला स्थान तंसीर रजा, दूसरा स्थान आयुष्मान राज एवं तीसरा स्थान आयुष्मान राज ने प्राप्त किया । हर्डल रेस में पहला स्थान खालिद सैफुल्लाह, दूसरा स्थान तौकीर रहमान एवं तीसरा स्थान ओमवीर राज ने प्राप्त किया । रिले रेस में पहला स्थान रेड हाउस, दूसरा स्थान ब्लू हाउस एवं तीसरा स्थान ग्रीन हाउस ने प्राप्त किया । साथ ही फ्लैट रेस 2 सौ मीटर में पहला स्थान होजैफा कादरी, दूसरा स्थान आयुष सोनी एवं तीसरा स्थान उत्कर्ष कुमार ने प्राप्त किया ।
वहीं रोप स्किपिंग रेस में छात्राओं में पहला स्थान दिव्या रानी, दूसरा स्थान अनुष्का चौहान एवं तीसरा स्थान राधा रानी ने प्राप्त किया। लेमन और स्पून रेस में पहला स्थान प्रसिद्धि वत्स, दूसरा स्थान अनीशा कुमारी एवं तीसरा स्थान अकृति ने प्राप्त किया। खेल के उपरांत पहला स्थान रेड हाउस, दूसरा स्थान ब्लू हाउस एवं तीसरा स्थान येलो हाउस ने प्राप्त किया।
Be First to Comment