पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने के लिए जेडीयू द्वारा आयोजित की गई भीम संसद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान छिड़ गया है। महादलित समाज से आने वाले एससी एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया है। इसमें वे अपने किसी समर्थक से जेडीयू के दलित नेता एवं मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन की बात कह रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अशोक चौधरी ने पटना में आयोजित भीम संसद के दौरान रत्नेश सदा को मंच पर साइड करके बैठा दिया था। इस वजह से सदा के समर्थकों में नाराजगी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो मंत्री रत्नेश सदा का बताया जा रहा है। इसमें फोन पर एक समर्थक उनसे कहता है कि आपके साथ भीम संसद में बुरा हुआ। आपको साइड हटाकर बैठा दिया गया इससे हमें तकलीफ हुई है। क्या अशोक चौधरी ने ही दलितों को जुटाया था। इस पर रत्नेश सदा कहते हैं कि अगर तकलीफ हुई है तो अशोक चौधरी का विरोध करो। उनका पुतला दहन करो।
रत्नेश सदा बिहार में जेडीयू का प्रमुख महादलित चेहरा हैं। वे मुसहर समाज से आते हैं। जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद उनके बेटे संतोष सुमन की जगह रत्नेश सदा को एससी एसटी कल्याण मंत्री बनाया गया था।
Be First to Comment