मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में स्नातक कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। वित्तरहित शिक्षक संगठनों का कहना है कि जब तक यूनिवर्सिटी द्वारा गलत नोटिफिकेशन वापस नही होता है, मूल्यांकन कार्य बाधित रहेगा। अभी थर्ड पार्ट के मूल्यांकन के दौरान यूनिवर्सिटी ने एक नोटिफिकेशन निकाला, जिसमें कहा गया कि सभी शिक्षकों को प्रतिदिन 80 कॉपियों का मूल्यांकन करना है। जो की पूरी तरह गलत है।
इससे गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन संभव नहीं है। शिक्षक नेता टुनटुन सिंह और रणविजय सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षा माफिया ने यह गलत फैसला थोपने का काम किया है। इससे विद्यार्थी प्रभावित होंगे। इसलिए जबतक फैसला वापस नहीं होगा, मूल्यांकन कार्य बाधित रहेगा। प्रो. बबिता और नीलम ने संघर्ष को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया है।
वहीं दूसरी तरफ बीआरए बिहार विवि में बीते दिनों जारी पैट 2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आई है। संगीत विभाग की एक छात्रा के रोल नंबर के आगे दूसरी छात्रा को पास करा दिया गया है। सोशल मीडिया पर रिजल्ट वायरल होने के बाद विवि प्रशासन हरकत में आया है। डीएसब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि टाइपिंग एरर के कारण ऐसा हुआ है। इसे ठीक करा लिया जाएगा।
बिहार विवि में हाल में ही पैट 2021 का रिजल्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को बचे हुए विषय जूलॉजी का रिजल्ट जारी किया गया। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जल्द रिजल्ट सुधार कर उसे विभाग भेज दिया जायेगा।
Be First to Comment