पटना: राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के भीम संसद कार्यक्रम को लेकर 26 नवंबर की सुबह सात बजे से लेकर भीड़ खत्म होने तक शहर के कई रास्तों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं। आम लोगों की गाड़ियां एयरपोर्ट रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। जिन लोगों को हवाई यात्रा करनी है वे अपना टिकट दिखाकर इस रास्ते से एयरपोर्ट की ओर जा सकते हैं। वहीं एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन गाड़ियां किसी भी रास्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चितकोहरा से पटेल गोलम्बर की ओर आने वाली गाड़ियों को गर्दनीबाग और अनिसाबाद गोलम्बर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। वहीं फुलवारी जेल मोड़ से पटना हवाई अड्डा की ओर आने वाली गाड़ियों को जगदेपथ व टमटम पड़ाव की ओर मोड़ दिया जायेगा। उत्तर बिहार से जेपी सेतु होते आने वाली गाड़ियों की पार्किंग अटल पथ पर होगी।
महात्मा गांधी सेतु से आने वाली बड़ी गाड़ियां न्यू बाईपास से मीठापुर पुरानी बस स्टैण्ड तक आयेंगी और इसी जगह सड़क किनारे पार्क होंगी। दक्षिण बिहार से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग भी इसी जगह होगी। महात्मा गांधी सेतु से होकर आने वाली छोटी गाड़ियां न्यू बाइपास से मीठापुर, करबिगहिया, जीपीओ के ऊपर से आर ब्लॉक होते हुए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड और सुल्तान पैलेस (परिवहन विभाग) में पार्क होंगी। बिहटा और मनेर की ओर से आने वाली गाड़ियां खगौल लख से दीघा- एम्स पाटलीपथ से जेपी गंगा पथ गोलंबर दीघा व अटल पथ होते हुए आर ब्लॉक के दोनों ओर पार्क होंगी।
आपको बता दें जदयू द्वारा 26 नवंबर को वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित भीम संसद दलितों का महाजुटान होगा। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं धोबी समाज के भी दस हजार लोग भाग लेंगे। अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर रजक ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने को हमलोग तैयार हैं। इसको लेकर शुक्रवार को राज्य स्तरीय धोबी महासमाज की न्यू कैपिटल, धोबी घाट में बैठक हुई।
Be First to Comment