Press "Enter" to skip to content

आरोप साबित हुए बिना किसी भी व्यक्ति को आरोपी कहना अनुचित : रहबर आबदीन

पटना। डॉ संजीव कुमार द्वारा बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को दलाल कहने पर पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने अपनी कठोर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति पर दलाली, चोरी, हत्या समेत कई गैरकानूनी कार्य को करने का आरोप तभी लगाया जा सकता है जब उस घटना का कोई चश्मदीद हो। बिना किसी आधार, सबूत या बिना कोई जांच किये हुए किसी को दलाल, चोर या हत्यारा कहना सर्वथा अनुचित है। ये बातें रहबर आबदीन ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पर बिहार विधानसभा के अंदर विधायक डॉ संजीव कुमार द्वारा लगाए इन आरोप के जवाब में कही है।

रहबर आबदीन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर कोई भी लांछन लगाने से पहले आम आदमी भी सोचता है की यह अमाननीय तो नहीं है। ऐसा नहीं है कि डॉ संजीव कुमार ने पहली बार इस तरह के आरोप लगाये है। इसके पहले भी वे तरह-तरह के आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबतक किसी पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाए तब तक उसे आरोपी कहना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि डॉ संजीव कुमार ने विधानसभा में इस मांग को उठाया है कि विधानसभा की समिति से जांच करवा ली जाए। जांच होगी तो जो भी अनुचित पाएगा उसे उचित सजा मिलेगी। मगर जाँच की रिपोर्ट आने से पूर्व आरोप लगाते हुए बयान देना उचित नहीं है यह बयान किसी व्यक्ति की मर्यादा से खिलवाड़ हैं। उन्होंने कहा कि मैं पटना जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति का सदस्य हूं। इस कमेटी ने बेहतर कार्य किया है। पटना जिला के कई प्लेयर बिहार टीम में खेल रहे हैं। कई प्लेयर ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं पर बिहार टीम में है। उन्होंने तो पैसा नहीं दिया पर कोई कैसे यह कह सकता है गरीब का बेटा बिहार में क्रिकेट खेल नहीं सकता है।

ADVERTISEMENT

विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा है कि खुद को जय शाह का करीबी बतातें हैं राकेश तिवारी। इस बयान पर रहबर आबदीन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी का करीबी है तो कहने में क्या है गुरेज हैं. उन्होंने पटना जिला क्रिकेट संघ के संबंध में कहा कि अबतक तदर्थ समिति काम कर रही है। चंद दिनों में लोकतांत्रिक व्यवस्था के जरिए कमेटी का गठन हो जायेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नई कमेटी गठित हो जाने के बाद पटना में क्रिकेट के विकास की गाड़ी की तेजी देखने लायक होगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CricketMore posts in Cricket »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *