सुरंगमा कला केंद्र के प्रांगण में दीपावली के उपलक्ष में दीप संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉक्टर हरीकिशोर प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार पाठक, नरेंद्र मिश्र, रामवृक्ष राम चकपुरी, निर्मल शाह, सत्येंद्र कुमार सत्येन तथा आशा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सुरंगमा की निर्देशिका डॉक्टर पुष्पा प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आपसी मतभेद को भुलाकर भाईचारे को बढ़ावा देना तथा अपनी परम्परा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। इसके बाद भजनों का कार्यक्रम हुआ जिसमें ज्योति कलश छलके पर डॉक्टर प्रसाद एवं उनके प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने साथ दिया। डॉक्टर हरीकिशोर प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार सत्येन, नरेन्द्र मिश्र तथा अंजनी कुमार पाठक ने अपने-अपने गीत सुना कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अन्य प्रमुख श्रोताओं एवं दर्शकों में पूनम सिंह निर्मल खन्ना आदि मौजूद थे। कलाकारों में डॉक्टर पुष्पा प्रसाद, कंचन कुमारी, चंचल कुमारी, रोशनी कुमारी, हर्षराज एवं निश्चल गुप्ता थे। वादक कलाकारों में सलीम अहमद हारमोनियम पर राजनाथ राजू ऑर्गन पर एवं मुकुल पाण्डेय तबले पर थे। अंत में संस्था के सचिव डॉ माया शंकर प्रसाद ने उपस्थित कलाकारों एवं सुधिजनो का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Be First to Comment