मुजफ्फरपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुजफ्फरपुर दौरे से पहले एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। गिरिराज सिंह फैंस क्लब द्वारा रवाना किए गए रथ पर लगाए गए पोस्टर में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को श्रीकृष्ण और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है। पोस्टर पर एक स्लोगन भी है। जिसमें लिखा है जाति बंधन से नाता छोड़ो और सनातन से नाता जोड़ो।
आपको बता दें 5 नवंबर को अमित शाह मुजफ्फरपुर में किसान रैली को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी में प्रदेश बीजेपी जोर-शोर से जुटी है। उससे पहले गिरिराज फैंस क्लब ने एक रथ रवाना किया है। जिस पर लगे पोस्टर में कृष्ण की भूमिका में गिरिराज और अर्जुन की भूमिका में सम्राट चौधरी नजर आ रहे हैं। रथ पर अयोध्या का राम मंदिर और उज्जैन का महाकाल मंदिर भी दर्शाया गया है। और एक गीता का श्लोक भी लिखा है।
वहीं इस मामले पर गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर का कहना है कि इस रथ यात्रा के जरिए शाह के मुजफ्फरपुर दौरे की जानकारी दी जाएगी, उन्होने कहा कि जातीय गणना रिपोर्ट के बाद हिंदुओं को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बिहार में सनातन पर लगातार प्रहार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए रथ रवाना किया गया है। जिसके जरिए ये संदेश दिया जा रहा है कि जाति का बंधन तोड़ सनातन से नाता छोड़ें।
वहीं गिरिराज सिंह भी बिहार में सनातन के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते आए हैं। फिर चाहे संस्कृत के पेपर में इस्लाम से जुड़े सवालों का मामला हो, या फिर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव का मामला । अमित शाह के मुजफ्फरपुर दौरे को आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। जातीय गणना रिपोर्ट जारी होने के बाद शाह पहली बार मुजफ्फरपुर के दौरे पर आ रहे है।
Be First to Comment