Press "Enter" to skip to content

नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया! लालू-राबड़ी राज पर जदयू के इस बड़े नेता ने कसा तंज

पटना: महागठबंधन सरकार में शामिल जेडीयू अक्सर लालू यादव और राबड़ी देवी के राज की याद दिलाकर आरजेडी को आईना दिखाते रहते हैं। सीएम नीतीश कुमार के बाद पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता ने पार्टी की स्थापना दिवस के बहाने लालू-राबड़ी राज की आलोचना की है। जदयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की 20 वें स्थापना दिवस पर राज्य और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विकास के कार्य हुए। नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया है।

land for job scam trouble for Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi Delhi Court  issued summons । बिहार: फिर से मुश्किल में फंसे लालू-राबड़ी, दिल्ली की  कोर्ट ने भेजा नोटिस-15 मार्च को

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के पहले और अब के बिहार का आकलन करने पर यह साफ झलकता है कि पहले राज्य की स्थिति क्या थी और नीतीश कुमार ने सीएम बनते ही हालात को कैसे बदल दिया। पार्टी के 20 वें स्थापना दिवस पर इस बात को पुरजोर तरीके से बोलने की जरूरत है। वशिष्ठ सिंह ने कहा है कि चाहे महिला सशक्तीकरण का मामला हो, आधारभूत संरचना का हो अथवा बिहार को नए रूप में खड़ा करने का, नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में बड़ा और सकारात्मक बदलाव लाया है।

उन्होंने कहा कि आज किसानों, छात्रों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों समेत सभी के लिए बिहार में सारी सहूलियतें मौजूद हैं। पहले बिहार के छात्रों, मजदूरों, डॉक्टरो, इंजीनियरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों को बेहतर रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था। लेकिन, अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में किसी को बिहार से बाहर जाने की विवशता नहीं रह गई है।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, राममनोहर लोहिया एवं जननायक कर्पुरी ठाकुर के विचारों को न सिर्फ मानती है, बल्कि उनके सपनों को पूरा करने में भी दिन-रात लगी हुई है। हमें इस बात का गर्व है कि हमारी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो न सिर्फ सामाजिक न्याय की बात करती, बल्कि उसे धरातल पर उतारने का भी काम करती है। हमारे नेता नीतीश कुमार के विजन के कारण ही बिहार ने अपना खोया हुआ गौरव पुन प्राप्त किया है।

रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने खुद लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल में स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि मेरे सांसद रहते मां बीमार हो गई तो इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में पहुंचा। स्थिति बहुत खराब थी। सरकार में आया तो यहां की व्यवस्था को ठीक कराया। उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में भी काफी काम कराया।

 

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *