मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई दुखी और हैरान है. एक्टर की मौत को कोई डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म का एक कारण मान रहा है. इस बीच सुशांत के एक करीबी ने उनकी आर्थिक स्थिति का खुलासा किया है. सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति ने पुलिस को बताया कि अभिनेता की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी थी और उनका महीने का खर्च कम से कम 10 लाख रुपए था.
श्रुति ने बताया कि सुशांत के बांद्रा स्थित घर का किराया करीब 4.5 लाख रुपए था. इतना ही नहीं उन्होंने लोनावाला के पावना डैम के पास एक फॉर्म हाउस भी रेंट पर लिया था. जिसका किराया भी लाखों में था. सुशांत की मैनेजर के मुताबिक, उनके पास कई विदेशी गाड़ियां भी थीं.
श्रुति ने पुलिस को आगे बताया कि उन्होंने सुशांत के साथ जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक काम किया. सुशांत बीते कुछ समय से 4 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इसके अलावा उन्हें सोशल कॉज, खगोलशास्त्र, एक्टिंग सिखाने के प्रोजेक्ट पर काम करना था.
उन्होंने आगे बताया कि सुशांत ने विविड रेज रीयलिस्टिक नाम की एक कंपनी खोली थी. यह उनका वर्चुअल रियलिटी प्रोजेक्ट था. इसके अलावा वह नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड-NIFW नाम के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे. जिसके जरिये वो नासा और इसरो से संबंधित जानकारी जुटा रहे थे. उन्हें खगोलशास्त्र में काफी दिलचस्पी थी. आपको बता दें कि ‘छिछोरे’ फिल्म में श्रुति ने डबिंग में सुशांत सिंह राजपूत की मदद की थी.
आपको बता दें कि श्रुति के अलावा मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती, पीआर मैनेजर राधिका निहलानी के बयान भी दर्ज किये हैं.
Be First to Comment