मुजफ्फरपुर में नवरात्रि के अंतिम दिन बंगाली समुदाय की महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा के बाद सिंदूर खेला का उत्सव मनाया। महिलाओं ने मां को मिष्ठान्न का भोग लगाने के बाद बंगाली परंपरा के अनुसार सिंदूर खेला।
सुहागन महिलाओं ने पहले मां और अन्य देवी- देवताओं को सिंदूर लगाने के बाद एक-दूसरे से सिंदूर की होली खेली। महिलाओं ने बताया कि यह परंपरा पिछले 122 सालों से चली आ रही है।
हरिसभा चौक स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में बंगाली समाज ने 122वां दुर्गापूजा समारोह आयोजित किया। हरिसभा दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अनिकेत घोष ने बताया कि यह पूजा बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा वर्ष 1901 से लगातार हर वर्ष मनाया जा रहा है। इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा 12 फीट की है। इससे पहले संध्या आरती के साथ धुनुची नृत्य का आयोजन भी किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस बार बंगाल से कुल छः ढाक वादक शांति निकेतन से आये हैं। हरिसभा दुर्गा पूजा समिति प्रत्येक वर्ष बंगाली पूजा पद्धति से पूरे विधि विधान के साथ दुर्गा पूजा करती है।
Be First to Comment