सुरंगमा कला केंद्र के प्रांगण में शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर देवी मां के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजा आराधना केंद्र की निदेशिका, लोक गायिका डॉ. पूष्पा प्रसाद एवं छात्राओं द्वारा की गई।
जग जननी जय जय तथा जगदंबा घर में दियरा बार अईली हो जैसे भक्तिपूर्ण गीत से प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
वहीं अंबे भवानी मैया तू शिवरानी तथा पंखिड़ा ओ पंखिड़ा तू उड़ के जाना पावागढ़ रे जैसे गीतों पर डांडिया नित्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही देवी झूमर चलहूं सखी द्वारे मैया के हो की भी प्रस्तुति छात्राओं ने भाव नृत्य द्वारा दी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवोदित कलाकारों में कंचन, चंचल, रोशनी कुमारी, निश्चल गुप्ता एवं हर्ष गुप्ता थे, और मुख्य अतिथियों में प्रोफेसर अल्तमश अली दाऊदी, प्रोफेसर शिगबहतुला हमीद एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Be First to Comment