Press "Enter" to skip to content

आनंद मोहन के गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण मिलने पर, बिहार महागठबंधन में मचा घमासान

पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन के गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण मिलने पर बिहार महागठबंधन में घमासान मच गया है। आरजेडी और जेडीयू के नेता आमने-सामने हो गए हैं। बाहुबली आनंद मोहन के पिता एवं स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह की मूर्ति का 27 अक्टूबर को सहरसा जिले में स्थित पैतृक गांव में अनावरण होना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, सीएम की ओर से अभी इस कार्यक्रम में जाने की पुष्टि नहीं की गई है। मगर इस पर लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने आपत्ति जताई है। इसके बाद जेडीयू महासचिव निखिल मंडल ने सुनील सिंह को आग भड़काने वाला करार दे दिया है।

Who Is Sunil Singh,CBI Raid RJD MLC Sunil Singh: सुनील सिंह के घर सीबाआई की  रेड, लालू फैमिली के कितने करीब, तस्वीरों से जान लीजिए - cbi raid on rjd mlc  sunil

आरजेडी एमएलसी एवं बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि इस साल संसद रत्न सम्मान पाने वाले महागठबंधन के उत्कृष्ट एवं अव्वल नेता राज्यसभा सांसद (मनोज झा) का गोइठा के राख से जीभ खींचने वाले भाई साहब (आनंद मोहन) के पैतृक गांव में उनके मनोबल बढ़ाने और महिमामंडित करने के उद्देश्य से जो अपने साहबजी (नीतीश कुमार) जाने वाले हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है? बूझो तो जानें! कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद, कभी नरम-नरम, कभी सख्त-सख्त।

बता दें कि पिछले महीने राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा की ठाकुरों को लेकर की गई टिप्पणी पर आनंद मोहन भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि ठाकुरों का अपमान वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पर बिहार में जमकर सियासत हुई। आरजेडी के कई नेता आनंद मोहन के खिलाफ खड़े हो गए। खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि आनंद मोहन और उनके विधायक बेटे चेतन में अक्ल नहीं है।

एमएलसी सुनील सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू के करीबी माने जाते हैं। ठाकुर विवाद के बाद आनंद मोहन की नीतीश कुमार से बढ़ती नजदीकियों को लेकर उन्होंने अब सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि पिछले दिनों आनंद मोहन ने सीएम आवास पर पहुंचकर नीतीश से मुलाकात भी की थी।

जेडीयू नेता ने सुनील सिंह को बताया अगलगौना
वहीं, आनंद मोहन और नीतीश कुमार के रिश्ते पर तंज कसने वाले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू महासचिव निखिल मंडल ने फेसबुक पर एक पोस्ट की और सुनील सिंह का नाम लिए बिना उन्हें ‘अगलगौना’ (आग लगाने वाला) बताया। निखिल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मंगलवार को बिस्कोमान टावर की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जितना बड़ा ये टावर है , उससे भी बड़ा यहां एक अगलगौना रहता है। बूझो तो जानें..??” बता दें कि सुनील सिंह बिस्कोमान के अध्यक्ष हैं।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *