पटना: जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताए जाने को लेकर पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले वो बेहतर मुख्यमंत्री हो जाएं। वहीं जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू की हालत बद से बदतर स्थिति में हैं। जेडीयू में जो लोग बचे हुए हैं सिर्फ चाटुकारिता करने में लगे हुए हैं कि कहीं कुछ हमको मिल जाए, क्योंकि जेडीयू टूट के कगार पर है। सहरसा में अपने आवास पर नीरज कुमार ने ये बातें कहीं।
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में विकास का काम होना चाहिए, वो चौपट हो गया है। नीतीश कुमार सिर्फ षड्यंत्र करने में लगे हुए हैं। जाति को तोड़ने में लगे हैं, पार्टी को तोड़ने में लगे हैं। अब उनको प्रधानमंत्री से नफरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि नीतीश बाबू बहुत अच्छे हैं, लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी की टांग खींचने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी दूसरे की टांग खींचना गांधी का काम नहीं था। गांधी देश को आगे बढ़ाने में लगे हुए थे। कोई कुर्सी की लालच नहीं थी। नीरज कुमार ने नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार करार देते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी लालच कुर्सी की है। कुर्सी कुमार और गांधी में धरती-आसमान का फर्क है। गांधी तो कभी हो ही नहीं सकते, एक बेहतर मुख्यमंत्री हो जाएं, यही बिहार के लिए बेहतर बात होगी।
Be First to Comment