पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आंधी की वजह से शहर में कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए। इससे कई जगहों पर रोड ब्लॉक हो गए। आम जनता तो छोड़िए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएम नीतीश मंगलवार सुबह सचिवालय के लिए निकले। उनका काफिला सचिवालय के पास पहुंचा तो पेड़ गिरने की वजह से सड़क बंद मिली। इसके बाद गाड़ी से उतरकर पैदल ही सचिवालय पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक, पटना और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। रात करीब एक बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। हवा की गति लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। आंधी के कारण जगह-जगह बड़े पेड़ धराशायी हो गए। इसके चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए। शहर के कुछ इलाकों में देर रात ओलावृष्टि भी हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार सुबह में अपने काफिले के साथ सचिवालय के लिए रवाना हुए। सीएम सप्ताह में तीन दिन राज्य सचिवालय में निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं। सचिवालय के रास्ते में पेड़ गिरे होने की वजह से सीएम नीतीश का काफिला बीच में ही रुक गया। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से उतरे और मौके का मुआयना किया। फिर अधिकारियों को रास्ता जल्द खुलवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने पैदल ही सचिवालय जाने का फैसला लिया। वे अपने सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों के साथ पैदल ही सचिवालय पहुंच गए। मुख्यमंत्री को पैदल चलते हुए देखकर लोग भी अचंभित रह गए।
Be First to Comment