मुजफ्फरपुर शहर के वार्ड 31 अन्तर्गत रामदयालु सिंह महाविधालय के सामने मुख्य सड़क के दोनों किनारे स्थित फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम का पुतला दहन किया गया।इस विरोध का मुख्य कारण फुटपाथ विक्रेताओं को निगम के कर्मचारी एवं पदाधिकारी के द्वारा बार-बार उजार दिया जाता है। साथ ही, निगम कर्मचारी द्वारा जब्त किए गए सामान के बदले मनमाना रकम भी वसूला जाता हैं।
फुटपाथ विक्रेताओं का कहना हैं कि ऐसे में हमलोग का बैंक का कर्ज बढ़ता जा रहा है तथा परिवार का भरण पोषण भी करना मुश्किल हो गया हैं।
मौके पर मुख्य रूप से हरिकेश ठाकूर, मो. सज्जाद, मो. महताब, संजय कुमार, मुकेश कुमार, महावीर भगत, मनीष कुमार, जिवेश राम, मिथलेश सहनी, रोहित राम, संदीप सिंह एवं अन्य सभी फुटपाथ विक्रेताएं उपस्थित रहे।
Be First to Comment