पटना: वर्ल्ड कप 2023 के इंडिया-पाकिस्तान के मैच की खूमारी को वैसे पूरे देश पर छाई पर है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में तो मानो सन्नाटा पसर गया है। भारत-पाकिस्तान का मैच शुरु होते ही पटना की सड़कें खाली हो गई है। बेली रोड पर मुश्किल से एक-दो गाड़ियां ही रोड पर नजर आई। और ज्यादातर सड़कें सन्नाटे में डूबी हैं।
पटना का हेविंग पार्क पुल के पूरी तरह खाली नजर आया, महज एक-दो गाड़ियां ही नजर आई। ऐसा नजारा तो मई-जून की भीषण गर्मी में भी नजर नहीं आता है। पटना के लोगों पर क्रिकेट का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है।
ऐसा ही कुछ नजारा पटना के मीठापुर पुल पर दिखा। जहां पूरा पुल खाली दिखा, और महज एक-दो टू-व्हीलर वाले ही नजर आए। ऐसा ही हाल लगभग सभी सड़कों पर दिखा, जब इंडिया-पाकिस्तान का मैच शुरू हुआ।
पटनावासियों पर क्रिकेट का क्रेज जमकर चढ़ा है। ज्यादातर लोग घरों मेम टीवी पर चिपके हैं, तो कोई दुकानों और अपने ऑफिसों में इंडिया-पाकिस्तान के मैच का मजा ले रहा है। और टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान के मैच में टॉस जीतकर कप्तानरोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी, और पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
Be First to Comment