मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने डीजल ईंधन वाली ऑटो रिक्शा के परिचालन किया बंद, इसी विरोध में डीजल ऑटो संघ द्वारा माल वाहन डीजल ऑटो चालू करने की मांग करते हुए सभी ऑटो मालिक व चालकों ने भारी विरोध जताया हैं। इस मामले में मुजफ्फरपुर ऑटो संघ के अध्यक्ष एआर अनु व महासचिव ने ऑटो चालकों की समस्याओं पर डीटीओ से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि डीजल गाड़ी अचानक बंद करने से ऑटो चालकों को परेशानी हो रही है। जिसके लिए रूट में थोड़ा फेरबदल करने की जरुरत हैं। संघ ने शहर व ग्रामीण इलाके के रूट का लिखित प्रस्ताव दिया हैं। उन्होंने बताया कि जिले के चालकों के साथ वार्ता कर आंदोलन के अगले चरण की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
डीटीओ सुशील कुमार ने कहा डीजल ऑटो केवल शहर में बंद हुआ है, शहर के बाहर उसे चलाने पर कोई पाबंदी नहीं है। वार्ता के दौरान एमवी आइ राकेश रंजन, ट्रैफिक थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Be First to Comment