भागलपुर: नवनिर्वाचित नगर पंचायत सबौर स्थित बीआरसी में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीआरसी भवन के आसपास सहित इंटर बालिका उच्च विद्यालय और कन्या मध्य विद्यालय में भी पानी भरा हुआ है, जिससे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक और बीआरसी कर्मी को भी आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।शिक्षक विभूति सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अमित यादव सहित अन्य ने बताया कि शिक्षा विभाग को जलजमाव की समस्या से निदान के लिए पहल करनी चाहिए।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिव्या राय ने कहा किजलजमाव की समस्या के निदान को लेकर नगर पंचायत और प्रखंड में लिखित सूचना व आवेदन दिया गया है। वहीं नगर पंचायत सबौर के मुख्य पार्षद दीपशिखा नंदन परिणा ने कहा कि इंटर बालिका विद्यालय बीआरसी से ऊंचा होने के कारण दोनों का सड़क मार्ग एक ही है और इस मार्ग से पानी की निकासी होनी है यदि दोनों में तालमेल सही हो तो पानी निकासी और समस्या का निदान करवाया जाएगा।
Be First to Comment