पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर देर शाम को मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई। आरजेडी सूत्रों ने बताया कि सुब्रहमण्यम स्वामी ने लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। फिर दोनों नेताओं ने एक साथ रात का खाना भी खाया। हालांकि, देर रात दोनों नेताओं की ओर से कोई तस्वीर या सूचना साझा नहीं की गयी। वहीं, राजनीतक हलकों में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे है।
बता दें कि लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों दिल्ली में है। वे दोनों बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ दिल्ली गए थे। जमीन के बदले नौकरी मामले की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई और जमानत मिलने के बाद तेजस्वी वापस बिहार लौट गए हैं।
गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी देने का ये मामला मनमोहन सिंह के कार्यकाल का है। यूपीए-2 की सरकार में लालू यादव देश के रेल मंत्री का पद संभाल रहे थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले लोगों को फर्जी तरीके से नौकरियां दिलवाईं। इस मुद्दे पर लालू परिवार को लगातार घेरा भी जाता रहा है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के करीबियों के यहां छापे भी हो चुके हैं।
Be First to Comment