मुजफ्फरपुर: बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर देश के तीन सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद देश के 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में दिल्ली अब भी शीर्ष पर बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, देश का दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर पटना दर्ज किया गया है। तीसरे नंबर पर भी बिहार का ही मुजफ्फरपुर है।
पटना 99.7 ळ्माइक्रो/घनमीटर के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में यहां वायु गुणवत्ता में 24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। 10 शहरों में सात शहर दिल्ली-एनसीआर और बिहार के हैं, जो गंगा के मैदानी भाग का हिस्सा हैं।
- दिल्ली 100.1
- पटना 99.7
- मुजफ्फरपुर 95.4
- फरीदाबाद 89
- नोएडा 79.1
- गाजियाबाद 78.3
- मेरठ 76.9
- नलबाडी 75.6
- आसनसोल 74
- ग्वालियर 71.8
पीएम 2.5 में बारीक, जहरीले कण होते हैं जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं, रक्त प्रवाह में प्रवेश कर सकते हैं और हृदय रोग, स्ट्रोक और अन्य श्वसन रोगों का कारण बन सकते हैं। पीएम 2.5 डाटा हवा में सूक्ष्म कणों को मापता है। स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभावों का आकलन करने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। डाटा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 2026 तक भारतीय शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 सांद्रता को 2017 के स्तर के 40 प्रतिशत तक कम करना है।
Be First to Comment