पटना: बिहार के सात जिलों में बुधवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी पटना में भी बादल छाए रहने और बीच-बीच में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। दो दिन के भीतर राज्य में भारी बारिश का दौर थमने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दक्षिण एवं पश्चिम बिहार के कुछ एक जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। अगले 24 घंटे में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि, गुरुवार को सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिले में भारी बारिश के आसार हैं। इसके बाद शुक्रवार से राज्य में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। बारिश थमने से राज्यभर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
मंगलवार को राज्य के आठ जिलों के 27 जगहों पर झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिण एवं उत्तर-पूर्व भागों के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता सामान्य रही। पटना समेत प्रदेश के 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट और पांच जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज हुई।
Be First to Comment