गया: बागेश्वर धान के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय प्रवास पर गया पहुंचे हैं। बीते सोमवार की शाम धीरेंद्र शास्त्री गया पहुंचे थे, जहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत बड़ी सख्या में श्रद्दालुओं ने उनका स्वागत किया था। पहली बार पटना के तरेत में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया था।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोधगया में स्थिति रिसॉर्ट में तीन दिनो तक ठहरेंगे। सोमवार की देर रात तक रिसॉर्ट के हॉल में धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा पितृ पक्ष में पितृ दोष निवारण के लिए प्रवचन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिर्फ खास श्रद्धालु ही शामिल हो सके। इस प्रवचन में आम लोगों को शामिल होने की अनुमति नही थी। कार्यक्रम स्थल के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
दरअसल, गया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित होने वाला था। तीन दिनों के भीतर बागेश्वर धाम के पीठाधीश का दिव्य दरबार लगना था, इसके साथ ही साथ वे हनुमत कथा का भी पाठ करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रद्द हो गया था हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धीरेंद्र शास्त्री गया पहुंचे हैं, यहां तीन दिनों तक प्रवास के दौरान वे अपने पूर्वजों का पिड़दान करेंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने की जानकारी उनके भक्तों को है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग गयाजी पहुंचे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा तो नहीं करेंगे लेकिन अपने भक्तों के पितरों का पिंडदान करवाएंगे। बाबा के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोग पिंडदान करेंगे। सोमवार की देर रात तक रिसॉर्ट के हॉल में बनाए गए कार्यक्रम स्थल पर धीरेंद्र शास्त्री ने प्रवचन किया, जिसे खास श्रद्धालुओं ने सुना।
Be First to Comment