Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर किया नमन

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें सादर नमन किया।

Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri Birth Anniversary Know How Left  Their Mark | Mahatma Gandhi और Lal Bahadur Shastri की जयंती आज, दोनों ने  ऐसे छोड़ी जनमानस पर छाप

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि बापू के आदर्शों एवं उनके विचारों के अनुसरण का हमें संकल्प लेना चाहिए। हमें बापू के विचारों को आगे बढ़ाना है तथा नई पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि देश आगे बढ़े और समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल रहे।

वहीं नीतीश कुमार ने एक अन्य ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सादगी और राष्ट्र प्रेम से भरे शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *