Press "Enter" to skip to content

पूर्व एमएलसी टुन्ना पाण्डेय आनंद मोहन पर बरसे, कहा- भस्मासुर मोहन… मसल कर रख देगा

ठाकुर मामले पर बयानबाजी और राजनीतिक सियासत लगातार जारी है। इस क्रम में अब राज्यसभा के सांसद मनोज झा का समर्थन करते हुए सीवान के पूर्व भाजपा एमएलसी टुन्ना पाण्डेय ने पूर्व सांसद आनंद मोहन पर जमकर हमला किया है। बोलते बोलते इन्होंने वह हर कुछ कह दिया जो अबतक परदे के अंदर थी।

पूर्व एमएलसी टुन्ना पाण्डेय ने कहा कि आनंद मोहन जी आप आनंद मोहन नहीं भष्मासुर मोहन हैं। आपको अहंकार हो गया है इसलिए आनंद मोहन अहंकारी पुरुष बन गये हैं। टुन्ना पाण्डेय ने कहा कि अगर आपको यह घमंड होगा कि आप बहुत बड़े बाहुबली हैं, तो यह बात आप अपने दिल और दिमाग से उतार दीजिए। मेरे जैसा कोई ब्राह्मण जिस दिन अपने पर आ जाएगा उस दिन आपको मसल कर रख देगा।

ADVERTISEMENT

 

टुन्ना पाण्डेय ने कहते कहते यहां तक कह दिया कि आप वह पुराना दिन याद कीजिए, अब लद गये वो पुराने दिन। पुराने दिन में अब आप मत जीईये। हाथी बिका गईल खतम हो गईल और सिक्कड़ लेकर घूम रहे हैं अभी आप? आपकी पत्नी और आपका बेटा दर-दर की ठोकर खा रहा था, कोई राजनीतिक दल आपकी पत्नी और आपके बेटा को पूछने वाला नहीं था। भाग्य मनाईये लालू प्रसाद यादव जी का,भाग्य मनाईये तेजस्वी जी का, जिन्होंने दो-दो टिकट …आपकी पत्नी को भी दिया और आपके बेटा को भी दिया। और इस तरह आपका बेटा राजनीति का चुनाव जीतकर मुख्य धारा में आया। और आप उसी लालू यादव पर आरोप लग रहे हैं।

टुन्ना पाण्डेय यहीं नहीं रुके,उन्होंने आगे कहा कि आपके गुस्से का मुख्य कारण यह है कि लालू प्रसाद जी ने आपसे मुलाकात नहीं किए, तो उसमें हम ब्राह्मण भाइयों की क्या गलती है। आप ही बताएं। हम ब्राह्मण भाइयों की क्या गलती है जो लालू जी आपसे भेंट नहीं किए। आपको तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *