पटना: बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक शनिवार को भी अपने दफ्तर नहीं पहुंचे। पाठक बीते रविवार को चार दिन की छुट्टी लेकर दिल्ली गए थे। गुरुवार शाम को वे दिल्ली से पटना लौट गए। मगर न तो शुक्रवार को दफ्तर आए और न ही शनिवार को काम पर लौटे। बताया जा रहा है कि उन्होंने आकस्मिक अवकाश लिया है। केके पाठक के दफ्तर नहीं आने पर कर्मचारियों में उनके नाराजगी की चर्चा हो रही है। हालांकि, पाठक की ओर से अचानक छुट्टियों का कोई कारण नहीं बताया गया है।
जून महीने में शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद से केके पाठक अपने फरमानों को लेकर चर्चा में रहे। मगर अब वे अपनी छुट्टियों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 24 सितंबर को केके पाठक ने शिक्षा विभाग के एसीएस कार्यभार सचिव बैजनाथ यादव को सौंपकर दिल्ली चले गए थे। उन्होंने किसी कारण से चार दिन की छुट्टी ली थी।
इसके बाद पाठक गुरुवार यानी 28 सितंबर को रात में पटना वापस लौट गए। अगले दिन शुक्रवार को उन्हें दफ्तर आना था, मगर पूरे दिन शिक्षा विभाग के कार्यालय में उनका इंतजार होता रहा। बाद में पता चला कि केके पाठक ने सीएल यानी आकस्मिक अवकाश लिया है।
इसके बाद शनिवार को भी शिक्षा विभाग का दफ्तर खुला, लेकिन केके पाठक नहीं आए। अब कर्मचारियों में चर्चा है कि वे किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं। इसलिए विभाग के कामकाज से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि तबीयत नासाज होने की वजह से उन्होंने अचानक छुट्टियां ली हैं।
Be First to Comment