Press "Enter" to skip to content

बिहार पुलिस तक पहुंचा ठाकुर कविता पाठ का मामला, बीजेपी ने पटना एसएसपी को दिया आवेदन

पटना: राज्यसभा में राजद के सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुर का कुआं कविता पाठ का मामला सदन से निकलकर बिहार पुलिस तक पहुंच गया। भाजपा नेताओं ने मनोज झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए पटना एसएससी को शिकायती आवेदन दिया है। पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने राजद नेता पर कार्रवाई की मांग की है। मनोज झा के खिलाफ उनकी पार्टी के नेता और विधायक चेतन आनंदऔर उनके पिता बाहुबली नेता आनंद मोहन अभियान चला रहे हैं। हालांकि, आऱजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मनोज झा को सपोर्ट कर दिया है।

युवा मोर्चा उपाध्य और गुजरात प्रभारी मनीष सिंह अपने साथियों के साथ पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मनोज झा पर समाज में उन्माद फैलाने के लिए नफरत की भाषा बोलने का आरोप लगाया और मांग किया  कि कानून की सुसंगत धाराओं में फिर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।  भाजपा नेता ने आरजेडी सांसद को समाज विरोधी करार दिया।

दरअसल बीजेपी इस मुद्दे को गर्म रखना चाहती है। बीजेपी के सभी बड़े नेता इसके विरोध में अपनी भड़ास निकाल चुके हैं। सुशील कुमार, मोदी, गिरिरजा सिंह, नीरज बबलू समेत कई नेता मनोज झा के बहाने लालू यादव और महागठबंधन पर हमलावर हैं। नीरज बबलू ने तो यहां तक कह दिया कि अगर मैं वहां होता तो पटककर मुंह तोड़ देता। सुशील मोदी ने कहा था कि मनोज झा लालू यादव के इशारे पर राजपूत समाज को गाली दे रहे हैं। तेजस्वी यादव को इसके लिए माफी मांगना चाहिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *