Press "Enter" to skip to content

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इसीआई का बड़ा फैसला : बिहार के 20 IAS को बनाया आब्जर्वर

देश के अंदर नवंबर के महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर 7 या 8 अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। ऐसे में इस चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से बिहार के 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर किया गया है।

now only IAS officer with clear image will get district magistrate chair -  अफसरों का फॉरमेन्स रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाएगी यूपी सरकार, साफ छवि वाले IAS  अफसर को मिलेगी डीएम की ...

बिहार से जिन 20 आईएएस अधिकारी को आब्जर्वर बनाया गया है। उसमें नर्मदेश्वर लाल (प्रधान सचिव गन्ना उद्योग विभाग), राजेश कुमार सचिव (बिहार मानवाधिकार आयोग), विनोद सिंह गुंजियाल सचिव (मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), दीपक आनंद (निदेशक उपभोक्ता संरक्षण खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग), आशिमा जैन (विशेष सचिव, लघु जल संसाधन विभाग), गिरिवर दयाल सिंह ( ईखायुक्त गाना उद्योग विभाग), सुरेश चौधरी (बंदोबस्त अधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया) को आब्जर्वर बनाया गया है।

सीमा त्रिपाठी (विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग), कौशल किशोर (निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं), अनिमेष कुमार पाराशर (मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम), मिथिलेश मिश्र(निदेशक, मध्यान्न भोजन बिहार), संजीव कुमार (निदेशक तकनीकी सेवा उद्योग विभाग), सुनील कुमार यादव (अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग), राजेश मीणा (निबंधक सहयोग समितियां), नवदीप शुक्ला (निदेशक पशुपालन बिहार पटना), आनंद शर्मा (निदेशक पंचायती राज), श्याम बिहारी मीणा (निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण), मोहम्मद नायर इकबाल (निदेशक खान विभाग), प्रशांत कुमार सी एच (समाज कल्याण), सज्जन आर (संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग) को भी आब्जर्वर बनाया गया है।

आपको बताते चलें कि, पिछली बार 2018 में चुनाव आयोग ने इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए छह अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी। आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान करवाया था।पहले चरण में  12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 72 हलकों में वोट डाले गए थे। मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में ही मतदान करवाया गया था।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *