पटना: बिहार सर्किल के तहत आने वाले आठ हजार डाकघरों में आधार केंद्र फिर शुरू होंगे। किट पुरानी हो जाने के चलते लंबे समय से यहां आधार बनाने व संशोधन का काम बंद पड़ा था। आधार केंद्र फिर चालू करने के लिए इन केंद्रों को नयी किट दी जाएंगी। अक्टूबर से इन केंद्रों के चालू होने की उम्मीद है। इनके अलावा 1133 डाकघरों में फिलहाल आधार बनाने व संशोधन का काम हो रहा है। डाक विभाग बिहार सर्किल से मिली जानकारी के मुताबिक इन केंद्रों पर बच्चों सहित पांच वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आधार कार्ड भी बनाया जाएगा।
लोग बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट के साथ नए आधार भी बनवा सकेंगे। डाक विभाग पूर्वी प्रक्षेत्र डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। हर उम्र के लोगों का आधार कार्ड बने इसके लिए यूआईडीएआई और डाक विभाग लगातार काम कर रहे हैं। डाक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन केंद्रों के लिए किट मुख्यालय पहुंच चुकी है। जल्द ही इन्हें केंद्रों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र पर काम करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा ली जा रही है। यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की ओर से यह परीक्षा ली जा रही है। इसे पास करना होता है। परीक्षा वाले दिन ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाता है।
इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर का प्रमाणपत्र दिया जाता है। प्रमाणपत्र पाने वाले अभ्यर्थी ही इन केंद्रों पर आधार बनाने के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
दो लाख से अधिक लोगों ने आधार कराया अपडेट
डाक विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अब तक 2 लाख 44 हजार 51 लोगों ने आधार अपडेट कराया है। सबसे अधिक एक लाख नौ हजार 805 आधार कार्ड पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर में अपडेट करवाए गए हैं। वहीं मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र में आने वाले डाकघरों में 95 हजार 196 व पटना मुख्यालय रीजन में 39 हजार 50 आधार अपडेट हुए हैं। सितंबर में अकेले डाकघर में चल रहे आधार केंद्रों पर 27 हजार 128 आधार अपडेट हुए हैं।
किट में ये उपकरण
किट पुरानी होने से आधार का काम काफी समय से बंद था। नई किट में लैपटॉप/कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, जेरॉक्स मशीन, वेब कैमरा आदि।
Be First to Comment