पटना: बिहार में मॉनसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 15 जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। कुछ जगहों पर 100 से 120 मिमी तक बारिश हो सकती है। 24 सितंबर तक भारी बारिश के संकेत हैं। मौसम में बदलाव से पूर्णिया, पटना सहित विभिन्न शहरों में तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पटना सहित 12 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, गुरुवार को रात से ही पटना के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। वहीं गया में शाम साढ़े पांच बजे तक 4.3 मिमी, भागलपुर में 29.9, पूर्णिया में 15.2, मुजफ्फरपुर में 6.6, सबौर में 47, डेहरी में 38.6, जमुई 23.5, बांका में 19.5, कटिहार में 33.6 मिमी बारिश हुई। पूसा में 10.4 जबकि कैमूर में 21.5 मिमी बारिश हुई है।
इसके साथ ही सुपौल में अत्यन्त भारी बारिश का रेड अलर्ट तो पटना, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली और समस्तीपुर के लिए बहुत भारी बारिश का औरेंज अलर्ट है। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर जिले में एक या दो स्थानों भारी बारिश की चेतावनी है। जबकि, मानसून की सक्रियता और बादलों की आवाजाही से पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है।
Be First to Comment