मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्थित बीआरएबीयू में चार वर्षीय स्नातक की इंटरनल परीक्षा समय पर नहीं हुई। राजभवन के आदेश पर इस परीक्षा को 11 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर को खत्म हो जाना था, लेकिन कई कॉलेजों में यह परीक्षा अब तक शुरू भी नहीं हुई है। राजभवन ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स की अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। इसके अनुसार इंटरनल परीक्षा को हर हाल में 16 सितंबर तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन 11 सितंबर से किसी भी कॉलेज में परीक्षा शुरू ही नहीं हुई। बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि इंटरनल परीक्षा कॉलेजों को लेनी है। उन्हें समय पर रिजल्ट जारी करने को कहा गया है।
परीक्षा में देरी पर प्राचार्यों का कहना है कि बिहार विवि से इंटरनल परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन नहीं आया है। परीक्षा विभाग ने 12 सितंबर को परीक्षा लेने को नोटिफिकेशन जारी किया और मल्टी डिस्पिलनरी कोर्स का सिलेबस भेजा। इस नोटिफिकेशन के अगले दिन 13 सितंबर से कॉलेजों ने परीक्षा नहीं शुरू की। इसमें बड़े कॉलेज भी शामिल हैं। कई कालेजों ने 15 सितंबर को परीक्षा लेने की तारीख जारी की तो कुछ ने बैठक कर परीक्षा लेने पर रणनीति तैयारी की। बता दें कि बिहार विवि में इंटरनल की परीक्षा 30 नंबर की होगी। इसका असर फाइनल परीक्षा पर भी पड़ेगा। स्नातक के पहले सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा 21 नवंबर से होनी है। बिहार विवि से जुड़े लोगों ने बताया कि जब इंटरनल की परीक्षा ही समय पर नहीं होगी तो 21 नवंबर से फाइनल परीक्षा कैसे होगी।\\आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा ने शनिवार को नोटिस निकाल कर का कि 18 सितंबर से शुरू इंटरनल असेसमेंट में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा 1000 बजे से 1130 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 1200 बजे से 130 बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इंटरनल में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं की दुबारा परीक्षा नहीं ली जाएगी।
Be First to Comment