पटना: बिहार की राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिसने उनकी फसल की पैदावार बढ़ने के साथ उनकी आय भी बढ़ सके। अब सूबे की सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कंदीय फूलों की खेती करने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
अब किसान पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी की तरफ बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ऐसे किसानों की मदद के लिए योजनाएं चलाती है। कंदीय फूलों की खेती के लिए सरकार ने 1,50,000 प्रति हेक्टेयर इकाई लागत तय की है। जिस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी यानी 75,000 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना के बारें अधिक जानकारी या स्की का लाभ उठाने के लिए आपको कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की साइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
कंदीय फूल की खास बात ये है कि ये जमीन और गमले दोनों में लग सकते हैं। मार्केट में इन फूलों की भारी डिमांड है दरअसल इन फूलों से सजावट का कम किया जाता है। बाजार में अच्छे-खासे दाम में ये बिक जाते हैं। कंदीय फूलों में हायसिन्थ, ट्यूलिप, लिली, डेफोडिल, एनीनोन, एननकुलस, आरनिथोगेलम, नर्गिसफ्रिजिआ समेत अन्य फूल आते हैं। रंग बिरंगे ये फूल अक्टूबर के महीने में बोये जाते हैं।
Be First to Comment