पटना: बिहार में मॉनसून धीमे पड़ गया है लेकिन गुरुवार को कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को दक्षिण बिहार में वज्रपात एवं मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है। राजधानी पटना समेत 19 जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश की संभावना भी है। हालांकि कहीं भी भारी बारिश की आशंका नहीं जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही ठनका गिरने की भी आशंका है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
मॉनसून कमजोर, बारिश की कमी बरकरार
बिहार लंबे समय से बरसात की अल्पता से जूझ रहा है। मॉनसून के कमजोर होने से बारिश की कमी बनी हुई है। राज्यभर में बारिश की कमी का ग्राफ बढ़कर 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 13 सितंबर तक राज्य में 875.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 631.9 मिमी बारिश हुई है।
राजधानी पटना की बात करें तो यहां गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। तापमान में खास बदलाव नहीं आने के आसार हैं। हालांकि, बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
Be First to Comment