Press "Enter" to skip to content

घर के छत पर फल-सब्जी उगाने पर मिलेगी 25 हजार रुपये की सब्सिडी, जानें पूरी डिटेल

बिहार: बागवानी करना अब केवल खेतों तक ही सीमित नहीं रहा है। बल्कि लोग अपने घरों के छत पर भी फूल-सब्जी उगा रहे हैं। इससे उनकी छोटी-मोटी जरुरतें भी पूरी हो जाती है। खास बात ये है कि सरकार छत पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं भी चलाती है। इस स्कीम के तहत पर सब्जी या फ्रूट्स उगाने के लिए 25 हजार रुपये की सब्सिडी देती है। इस योजना का लाभ सोसाइटी या अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं।

घर की छत पर बाजार जैसी सब्जी कैसे उगाएं - How To Grow Vegetables Like  Market On The Terrace In Hindi

टेरेस पर उगाए जाने वाले पौधों की बात करें तो बैंगन, टमाटर, गाजर, कद्दू, गोभी, नींबू, पपीता, आम, अनार, अंजीर, पत्तेदार सब्जी, भिंडी है। वहीं धृत कुमारी, करीपत्ता, वसाका, लेमनग्रास, अश्वगंधा जैसे जड़ी बुटियां भी छत पर उगाई जा सकती हैं। राज्य सरकार बागवनी में काम आने वाले सामान ड्रेन सेल, राउंड स्पिनर ग्रोइंग बैग, ड्रिप सिस्टम, हैंड स्प्रेयर, ऑर्गेनिक किट और सैपलिंग ट्रे समेत अन्य भी सब्सिडी देती है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *